मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को काफी राहत पहुंचा रही है. पिछले कुछ सप्ताह से पड़ रही गर्मी से लोगों को तीन दिनों से काफी राहत मिली है. पिछले सप्ताह गर्मी का भरपूर एहसास दिलाया. यहां तक कि इस वर्ष के अप्रैल माह में पड़ने वाली गर्मी ने तो सारे रिकॉर्ड तक तोड़ डाले. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लेकिन पिछले तीन दिन के घटते टेंपरेचर में लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाया है. फिलहाल लोगों को आगे कुछ दिन और गर्मी से आगे निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो दो चार दिन टेंपरेचर में गिरावट यू ही दर्ज की जायेगी. यह तक की कई जिलों में बारिश होने की भी पूरी संभावना जतायी है. जिसमें कटिहार जिला भी शामिल है. आगे 48 घंटे में बारिश होने के पूरे आसार है. यदि बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से और हद तक राहत मिलेगी. लेकिन इससे पहले सोमवार को पिछले सप्ताह भर की तुलना में सबसे राहत भरा दिन रहा. सप्ताह भर से जैसे सूर्य की किरण में तपिश देखी जा रही थी उस हिसाब से शनिवार से ही लोगों को गर्मी से बहुत हद तक निजात मिली है. यहां तक की सोमवार पूरे दिन बदलों से ढके रहे. जिससे गर्मी का एक जरा अनुभव नहीं हुआ. सोमवार का अधिकतम तापमान घटकर सीधे 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज करते हुए 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले सप्ताह भर की तुलना में अधिकतम तापमान में सीधे 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. इस कारण से सोमवार का दिन लोगों के लिए सबसे राहत भरा दिन रहा. सुबह से चल रही हवा के झोंके ने लोगों को गर्मी से पूरा आराम पहुंचाया. बता दें कि इस साल गर्मी ने अप्रैल माह में पड़ने वाली गर्मी के रिकॉर्ड को तोड़ डाले है. कटिहार में पिछले सप्ताह ही 43 डिग्री अधिकतम तापमान से लोगों का जीवन मुहाल हो गया था. यहां तक की किसानों को भी इस मौसम की मार झेलनी पर रही थी. जिससे सभी हताश परेशान हो गए है. अब इंतजार है तो बस बारिश होने की जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह से निजात मिले. हालांकि आने वाले दिन में तापमान दो तीन डिग्री ऊपर नीचे होने की बात बताई जा रही है. यदि ऐसा हुआ तो सोमवार की तुलना में आगे के दिनों में गर्मी से और राहत भरा दिन गुजरने वाला है. जिससे लोग इस गर्मी से पूरी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है