21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेएम महिला कॉलेज में बनेगा बहुउद्देशीय भवन, बाउंड्री का होगा निर्माण

रुसा की टीम ने दो कॉलेजों का किया निरीक्षण

एमजेएम महिला कॉलेज में जल्द ही बहुद्देशीय भवन बनेगा और पोखर का जीर्णोद्वार के साथ बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्या डाॅ दीपाली मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को रूसा की ओर से एक इंजीनियर व एक सहायक द्वारा कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया गया. साथ ही पोखर व बाउंड्री निर्माण के लिए मापी की गयी, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रूसा के एक नोडल पदाधिकारी के साथ इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय टीम आयी थी. फिर से शनिवार को एक इंजीनियर व एक सहायक द्वारा मापी कर ले जाया गया है. दूसरी ओर शनिवार को साढ़े तीन बजे केबी झा कॉलेज में पहुंचकर आधारभूत संरचना से संबंधित जानकारी ली गयी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि यूजीसी के द्वारा बनी भवनों को छोड़ शेष संभावित वर्गकक्ष बनाये जाने की चचा की गयी. उन्होंने बताया कि रूसा के इंजीनियरिंग द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वर्गकक्ष बनाने के लिए अनुदान दिया जा सकता है. इस दौरान प्राय: मरम्मत व क्षतिग्रस्त भवनों की मापी की गयी. प्रशासनिक भवन बनाने की दिशा में पहल की गयी. मालूम हो कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत समानता व उत्कृष्टता के साथ वित्त प्रदान करता है. जहां पर संसाधन नहीं है वे अपने मद से संसाधन मुहैया कराता है. डॉ जितेश कुमार ने बताया कि दिये गये फॉमेट में कई बिन्दुओं को भरकर उपलब्ध कराया गया. जिसमें पानी, बाथरूम, स्मार्टक्लास, सेमिनार हॉल है या नहीं इस पर जांच पड़ताल की गयी. इस दाैरान कॉलेज द्वारा इंजीनियर के द्वारा बनाये गये पूर्व के प्रस्ताव को भी सौंपा गया. जिसमें 12 वर्गकक्ष एवं प्रशासनिक भवन आदि निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें