16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण-शहरी क्षेत्र में बंद पड़े चापाकल को शीघ्र करें चालू : खेमका

सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया प्रमंडल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता की टीम के साथ पूर्णिया में हर घर नल से जल की आपूर्ति, जगह- जगह लगे सरकारी चापाकल से की जा रही पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा की

प्रतिनिधि, पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया प्रमंडल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता की टीम के साथ पूर्णिया में हर घर नल से जल की आपूर्ति, जगह- जगह लगे सरकारी चापाकल से की जा रही पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा की. विधायक ने विभाग के अधिकारी से गर्मी को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जहां- तहां बंद पड़े पेय जलापूर्ति को दो से तीन दिन के अंदर चालू करने को कहा. हीट वेव को देखते हुए पीएचइडी की आकस्मिक योजना के तहत सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नया चापाकल अविलंब अधिष्ठापित कर आम लोगों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति करने की व्यवस्था करने को कहा. श्री खेमका ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता टीम के साथ शहर के बस स्टैंड, कचहरी, लाइन बाजार, मेडिकल कोलेज, कटिहार मोड़ पर चापाकल की स्थिति का निरीक्षण भी किया. विधायक ने शहरी क्षेत्र में विभाग द्वारा चार सौ लगे हुए चापाकल को 24 घंटे के अन्दर जनहित में अविलंब चालू करने को कहा तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति हेतु तीन टाइम मोटर पंप चलाने को कहा. विधायक ने विभाग के अधिकारी को इंडिया मार्क चापाकल को चालू करने तथा दोनों वाटर जलदूत से शहर में पेयजल सेवा शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल को दुरुस्त करने को कहा. विधायक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा इस बार मौसम काफी गर्म है. गर्मी से सावधानी बरतने की जरूरत है. विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि पेयजल आपूर्ति में कठिनाई होने से विभाग के टोल फ्री नं. 1800/1231/121/06454-242531 पर फोन कर शिकायत जरूर दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें