कटिहार. आगामी 10 मई को श्रीपरशुराम जयंती पर कटिहार शहर के यज्ञशाला मैदान से भव्य व आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसकी तैयारी को लेकर भगवान श्री परशुराम वंशजों ने ऋषि भवन में बैठक कर रणनीति बनायी है. आयोजन से जुड़े लोगों ने कहा कि शिवामंदिर चौक स्थित यज्ञशाला मैदान में जिले के भगवान परशुराम के वंशजों को इकट्ठा होकर विशाल व भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए यज्ञशाला मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी. आयोजकों ने कहा कि भगवान परशुराम को मानने वाले श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान श्री परशुराम जयंती समारोह की भव्यता का भागीदार बने. इस मौके पर नवरत्न जोशी, ध्रुव चंद्र झा, दिनेश मोहन ठाकुर, राजेश रंजन मिश्रा, महेंद्र झा, गौरव झा, सरोज कुमार, विजय शर्मा, संजय चौधरी, मनोज शर्मा, संदीप चौबे, विवेक पांडे, प्रकाश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा
प्रखंड क्षेत्र के गोसाई टोला कामीपुर में चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कमेटी की ओर से 251 कुमारी कन्याओं भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत अंतर्गत गोसाई टोला कामीपुर गांव के अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति के सदस्य सह वार्ड सदस्य रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर सार्वजनिक हनुमान मंदिर गोसाई टोला कामीपुर गांव से 251 कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जो सार्वजनिक हनुमान मंदिर गोसाई टोला कमीपुर गांव से कामीपुर, परसा, नया टोला गांव तक भ्रमण कराया गया. बताया गया कि 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर चर्चित संत पलटू दास का प्रवचन तथा रात्रि 9:00 बजे से रासलीला और महा प्रसादी का आयोजन किया गया है. इस मौके पर अखंड हरी नाम संकीर्तन कमेटी गोसाई टोला कामीपुर के सभी सदस्यों के साथ दर्जनों कुमारी कन्याएं मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है