दरभंगा. नाका पांच स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत नवविवाहिता की मौत के बाद मायके से पहुंचे स्वजन हत्या का आरोप लगाने लगे. सोमवार को हो-हंगामा की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया है. मृतका सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव निवासी मो. शमशाद की नवविवाहिता रजिया परवीन बतायी जाती है. उसकी शादी 14 अप्रैल 2024 को हुई थी. लड़की पक्ष के मो. इख्तियार ने बताया कि शादी के समय नकद डेढ़ लाख रुपये दिया गया था. राजिया के ससुराल के लोग चार लाख और मांग रहे थे. इसे लेकर रजिया को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. रविवार को उसके पति ने मोबाइल से सूचना दी कि रजिया ने जहर खा लिया है और उसका इलाज दरभंगा में चल रहा है. कहा कि जानकारी मिलते ही वे लोग सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंचे. यहां उसकी मौत हो चुकी. बताया कि रजिया का सर भी फूटा था. ऐसा लग रहा है कि मारपीट कर उसे जबरन जहर खिलाया गया होगा. इधर, घटना की सूचना पर नानपुर थाने की पुलिस भी डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है