26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन को लेकर मिथिला विवि ने यूजीसी डेब को लिखा पत्र

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पुनः नामांकन चालू कराने की अनुमति के लिए लनामिवि की ओर से यूजीसी डेब को पत्र लिखा गया है.

दरभंगा. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पुनः नामांकन चालू कराने की अनुमति के लिए लनामिवि की ओर से यूजीसी डेब को पत्र लिखा गया है. विवि की ओर से यह पत्र कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने भेजा है. पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लनामिवि का नैक मूल्यांकन नवंबर 2023 में हो चुका है. इसका परिणाम भी आ चुका है. नैक से मूल्यांकन का प्रमाण पत्र भी विवि को प्राप्त है. नैक मूल्यांकन में विवि को 2.78 सीजीपीए के साथ बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है. इसकी वैधता अगले पांच वर्ष के लिये है. विवि को ड्वेल मोड यूनिवर्सिटी के रूप में स्टेट यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त है. पत्र कहा गया है कि इसी तरह का मानक प्राप्त पश्चिम बंगाल के यूनिवर्सिटी आफ नार्थ बंगाल को यूजीसी डेब की ओर से जनवरी 2024 से नामांकन की अनुमति दी जा चुकी है. मिथिला विवि ने कहा है कि चुकि पूरे भारत के विवि में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय संचालित करने के लिये यूजीसी डेब ने एक कोटि के विवि के लिए एक समान मानक तय कर रखा है. इसीलिए उस मापदंड पर खडा उतरने वाले लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को भी पुनः नामांकन की अनुमति मिलनी चाहिए. पत्र में अबतक न्याय नहीं मिलने का किया गया है जिक्र पत्र में उन आठ बिंदूओं का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को नामांकन पर रोक लगाया उचित नहीं था. यूजीसी डेब से लनामिवि के डीडीई को उचित न्याय नहीं मिला. सूत्रों की माने तो लनामिवि की ओर से भेजा गया पत्र पर यूजीसी डेब को मिल चुका है. वहीं इससे पहले ही मिथिला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन की अनुमति देने के लिए पूर्व में दिये गये आग्रह पत्र को संज्ञान में वहां लिया जा चुका है. इस दिशा में यूजीसी डेब के पूर्व के निर्णय पर फिर विचार के लिए भारत सरकार की ओर से एस राधाकृष्णन के चेयरमैनशीप में गठित कमेटी की अनुशंसा पर फिर से विचार किये जाने की बात कही जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि विवि का यह प्रयास लगातार जारी रहा तो जुलाई सत्र से डीडीई में नामांकन की अनुमति मिल सकती है. नामांकन की संभावना तलाशने को लेकर कमेटी की बैठक आज दरभंगा. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पुनः नामांकन चालू कराने की दिशा में संभावना तलाश करने के लिये लनामिवि की ओर से निदेशक प्रो. एचके सिंह के संयोजन में गठित पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक कल मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से होगी. बैठक डीडीई के निदेशक कक्ष में होगी. बैठक में भाग लेने के लिए मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार बच्चन, सिंडिकेट सदस्य डॉ अमर कुमार, प्रो. अशोक कुमार मेहता एवं डीएसडब्ल्यू, प्रो. विजय कुमार यादव को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें