दरभंगा. जेल उपकेंद्र यार्ड में आग लग जाने से रविवार की रात बड़ी घटना होने से बच गयी. यार्ड में लगी आग परिसर में फैल गयी. देखते-देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. उपकेंद्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर विभाग की चार गाड़ी पहुंची तथा आग पर काबू पायी गयी. गनीमत रही कि किसी तरह की जाल-माल का नुकसान नहीं हुआ. ड्यूटी पर तैनात सिंगल एसबीओ अनुज कुमार पांडे चोटिल जरूर हो गये. कर्मी का मोबाइल भी डैमेज हो गया. पता चला कि वहां सहायक तैनात नहीं था. प्रतिनियुक्त नाइट गार्ड अभिषेक कुमार भी ड्यूटी से नदारद थे. फीडर में फॉल्ट के कारण यार्ड में स्पार्क से लगी आग जानकारी के अनुसार सैदनगर फीडर में फॉल्ट हुआ था. इस कारण यार्ड में स्पार्क होने लगा. सैदनगर फीडर ट्रीप कर गया. इसके बाद बाकी फीडर भी ट्रीप कर गया. स्पार्क होने से निकली चिंगारी के कारण यार्ड परिसर में फैले जंगल झाड़ में आग लग गयी. यार्ड धू-धू कर जलने लगा. घटना रविवार रात 12.45 बजे की है. सुबह 3.27 बजे तक सैदनगर फीडर, रूलर फीडर, एकमी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रही. पिछले माह भी लग गयी थी आग जानकारी के अनुसार गत 14 अप्रैल की दोपहर 3.51 से शाम 4.30 बजे तक संबंधित इलाके का लाइन बंद रहा थ. तब डीटीआर नंबर टू के बुश में आग लग गयी था. जैसे-तैसे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया था. बता दें कि यार्ड पहले से जर्जर है., एकमी फीडर छोड़ मीटरिंग यूनिट है ही नहीं. एइ लहेरियासराय केश रंजन ने बताया कि आग लग गयी थी. किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. नाइट गार्ड की अनुपस्थित का मामला संज्ञान में नहीं है. जेइ से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है