शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुशपहाड़ी में सोमवार को घर में आग लगने से 30 वर्षीय मानवेल सोरेन की मौत हो गयी. वहीं आग लगने से घर में रखे धान चावल ,घरेलू सामान आदि जलकर राख हो गये. मृतक की पत्नी पानमुनी टुडू के अनुसार बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर के बोर्ड में आग लग गयी थी. धुआं उठते देख मानवेल सोरेन आग बुझाने घर के अंदर गये थे. इसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आकर घर के अंदर ही गिर गये. इसी दौरान घर में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया. आग देख ग्रामीण जमा हुए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच अग्निशमन की गाड़ी आयी और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सीओ कपिलदेव ठाकुर व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भतीजा ने शव को घर से निकाला. पर शव में झुलसने के निशान नहीं थे. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. आगे पुलिस अनुसंधान कर रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है