राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग : बंगाल, ओड़िशा और मध्यप्रदेश भी जीते रांची. मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे नेशनल विमेन हॉकी लीग के पहले सीजन में सोमवार को कुल चार मैच खेले गये. इनमें मेजबान झारखंड को हार का सामना करना पड़ा. उसे हरियाणा ने रोमांचक शूटआउट में 4-1 से पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. झारखंड के लिए मैच के सातवें मिनट में स्वीटी डुंगडुंग ने पहला गोल किया. दूसरे क्वार्टर के 25वें मिनट में हरियाणा की सुखप्रीत कौर ने बराबरी का गोल दागा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में हरियाणा ने 4-1 से जीत दर्ज की. हरियाणा की ओर से नीलम, मंजू, कीर्ती और पिंकी ने गोल किये. इससे पूर्व दिन के पहले मैच में हॉकी बंगाल ने मिजोरम को 1-0 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओड़िशा ने हॉकी महाराष्ट्र को 2-1 से हराया. वहीं तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने मणिपुर हॉकी टीम को 6-2 के बड़े अंतर से पराजित किया. मध्यप्रदेश की ओर से पहले 19वें मिनट में भूमिक्षा साहू ने पहला गोल किया. इसके बाद 22वें और 29वें मिनट में संस्कृति ने, 34वें मिनट में कुमारी सोनिया ने, 38वें मिनट में रितिया साहू ने और 48वें मिनट में आंचल साहू ने गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है