रांची. रांची-हजारीबाग रोड में जुमार पुलिस के पास गेतलातू स्थित बीएसएनएल के ओपेन गोदाम में रविवार की दोपहर एक बजे भीषण आग लग गयी थी. आग पर सोमवार की सुबह दस बजे पूरी तरह काबू पाया गया. इस अगलगी में 47 करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया. बीएसएनएल के एसडीओ मुकुल लुगुन ने बताया कि उक्त गोदाम में केबल,फाइबर,ट्रांसमिशन इक्विपमेंट,मेंटेनेंस इक्विपमेंट, एसक्रेपिंग मैटेरियल,कार्ड, ट्यूब, सॉकेट, एफडीएमएस, नियोजेनेरेशन इक्विपमेंट, पीएलबी पीवीसी पाइप के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गये थे, जो कि अगली की घटना में जल गये. आग पर काबू पाने के बाद बीआइटी थाना प्रशासन और बीएसएनएल के आधिकारियों ने डोजर लगाकर जले हुए सामान को गोदाम से साफ कराया. इस मामले में उप मंडल अभियंता(एसडीओ) मुकुल लुगुन ने बीआइटी ओपी में अगलगी से संबंधित मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यभर में बीएसएनएल के कार्यों में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न सामान जल गये. बीआइटी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है