राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन हो गया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक समारोह में मुख्य अतिथि थे. गोपबंधु ऑडिटोरियम में कार्यपालाक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (एमएंडएचएस) डॉ बीके होता और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया भी मंच पर उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए श्री भौमिक ने सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को बधाई दी. लापरवाही के कारण लगी छोटी सी आग से होने वाली घातक तबाही का जिक्र करते हुए डीआइसी ने घर से लेकर कार्यस्थल तक जीवन के हर पहलू में अग्नि सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने शून्य अग्नि घटनाओं और शून्य क्षति को प्राप्त करने के लिए एसओपी, एसएमपी के पालन, पीपीइ के उपयोग, अग्नि नियंत्रण तकनीकों में नवीनतम नवाचारों से अवगत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. चालू वित्त वर्ष के लिए चुनौतीपूर्ण उत्पादन लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने टीम फायर सर्विसेज से निर्बाध उत्पादन श्रृंखला बनाये रखने के लिए सक्रिय निवारक उपायों के साथ सतर्क रहने का आग्रह किया.
अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह
श्री सूर्यवंशी ने अग्नि सुरक्षा, सांप से बचाव और पशुधन प्रबंधन कार्यों में अग्निशमन सेवा विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग की सबसे अधिक मांग तब होती है, जब एक छोटी सी आग ज्वालामुखीय आयामों में बदल जाती है और अग्निशमन कर्मी राष्ट्र के जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए स्वयं से पहले सेवा को महत्व देते हैं. उन्होंने सभी से अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया और अग्निशमन सेवा विभाग को प्रभावी अग्नि नियंत्रण के लिए हमेशा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया. डॉ होता ने अपने संबोधन में अग्निशामकों की शारीरिक फिटनेस को बढ़ाने के उद्देश्य से अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा आयोजित वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और तैराकी जैसे खेलों सहित गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला की सराहना की. उन्होंने आइजीएच में रक्तदान शिविर आयोजित करने के विभाग के प्रयास की भी सराहना की. श्री बेहुरिया ने अपने संबोधन में संगठन के भीतर एक मजबूत अग्नि सुरक्षा संस्कृति के सर्वोपरि महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने अग्नि सुरक्षा जागरूकता और तैयारियों को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया.
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
गण्यमान्यों ने टाउनशिप के स्कूली बच्चों के लिए स्पॉट पेंटिंग के साथ-साथ सप्ताह के दौरान कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे फायर मॉक ड्रिल, अग्निशमन सेवा विभाग और सामान्य रूप से कर्मचारियों दोनों के लिए आयोजित तैराकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, निबंध, स्लोगन, हाउसकीपिंग के विजेताओं को पुरस्कार सौंपे. निर्णायक मंडली ने सप्ताह भर की गतिविधियों के समन्वय में मदद करने वालों को भी सम्मानित किया. सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्तदान करने वाले विभाग के कर्मचारियों की भी सराहना की गयी. प्रारंभ में महा प्रबंधक (अग्नि शमन सेवा) जेबी पटनायक ने सभा का स्वागत किया, जबकि उप महा प्रबंधक (अग्नि शमन सेवा) पीएस ठाकरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया. सहायक महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवा) एमआइ सोनकुसरे समारोह के मास्टर ऑफ सेरेमनी थे.
इंदिरा गांधी पार्क में नील गायों के लिए नवनिर्मित खंदकदार बाड़े का उद्घाटन
राउरकेला इस्पात संयंत्र के इंदिरा गांधी (आइजी) पार्क में एक नवनिर्मित खंदकदार नीलगाय बाड़े का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं कार्मिक) पीके दास, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर इंजीनियरिंग) बीके जोजो, महाप्रबंधक (नगर सेवा) टीजी कानेकर, महाप्रबंधक (टीइ-जलापूर्ती) बी ओराम, महा प्रबंधक (टीइ-इलेक्ट्रिकल) एसके प्रधान, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एच पटनायक, महाप्रबंधक (नगर सेवा) बी मलिक, महा प्रबंधक (टीइ-डब्ल्यूएस) एसएन साहू, उप महाप्रबंधक प्रभारी (बागवानी और जेडडीपी) डॉ अभिजीत विश्वास और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. आइजी पार्क के अंदर नीलगाय का नया खंदकनुमा बाड़ा बनाया गया है. 2200 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करने वाले पार्क में 24 घंटे पेय जल, रिटायरिंग रूम, चारा देने का नाद लोटने योग्य तालाब जैसी सभी सुविधाएं हैं. तीन नीलगायों (1 नर और 2 मादा) को पुराने नीलगाय बाड़े से नवनिर्मित बाड़े तक एक सुगम रास्ता बनाकर स्थानांतरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है