18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला. स्मार्ट सिटी में तापमान फिर एक बार 43 डिग्री की ओर, काल बैसाखी से मिलेगी राहत

राउरकेला में सोमवार को भीषण गर्मी के बीच दिन का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मंगलवार से क्षेत्र में काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला में भीषण गर्मी का कहर जारी है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शरीर को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी के बीच दिन का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रदेश में सर्वाधिक गर्मी झेल रहे शहरों में राउरकेला भी शामिल हैं. अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी के कारण सुबह से लेकर रात तक लोग गर्मी से परेशान हैं. अब सभी को डर है कि सूर्य का तेवर और तल्ख होगा, तो समस्या और बढ़ जायेगी. सोमवार को दिनभर तेज धूप रही. गर्मी का आलम यह था कि घर की दीवारें तक तपने लगीं. पंखे से गर्म हवा चल रही थी. उमस के कारण कूलर भी जवाब देने लगे हैं. तापमान में वृद्धि के कारण कई घरों के एसी तक बंद हो गये.

अभी जारी रहेगा कहर, काल बैसाखी से मिल सकती है थोड़ी राहत

मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा. इसमें बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश से अस्थायी राहत मिलेगी. सूबे के कुछ जिलों में काल बैसाखी के प्रभाव से लोगों को राहत मिली है. सुंदरगढ़ जिले में भी इसकी संभावना बनी हुई है. लेकिन पूरे मई में गर्मी अपने चरम पर होगी, इसमें किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी.

तीसरी बार तापमान 43 डिग्री की ओर

शहर का तापमान लगातार तीसरी बार 43 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में तापमान 43 डिग्री पार कर गया था. जिसके बाद हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट हुई थी. लेकिन फिर मौसम ने करवट लिया और पिछले मंगलवार को तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी. शनिवार को तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. लेकिन सोमवार को फिर तापमान ने अपना तेवर तल्ख करते हुए 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिया और 43 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें