चाईबासा : इंडी गठबंधन की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन 7 मई को टाटा कॉलेज मैदान में किया जायेगा. जनसभा को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे. इसे लेकर रांची से हाइटेक पंडाल मंगाया गया है. पंडाल में 15 हजार कुर्सियां लगायी जायेंगी. इस जनसभा में कोल्हान भर के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. खास बात यह कि 03 मई को जिस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा की थी, उसी स्थान पर राहुल गांधी भी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस भवन तैयारी बैठक की गयी. इसमें बूथ लेबल कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश लेबल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 07 मई की जनसभा को ऐतिहासिक बनाना है. कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से जिम्मेदारियां सौंपी गयी. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है. बैठक को डाॅ प्रदीप बालमुचू, देवेंद्र नाथ चांपिया, विधायक सोनाराम सिंकु, विजय खां, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास व नीतिमा बारी ने संबोधित किया. बैठक में अशरफुल होदा, रंजन बोइपाइ, अंबुराय चौधरी, कृष्णा सोय, लक्ष्मण हांसदा, सौरभ अग्रवाल, प्रीतम बंकिरा, जगदीश सुंडी, लक्ष्मण हांसदा, दीनबंधु बोइपाई, विवेक विशाल प्रधान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है