19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल आइएस 513 सीआर2के ग्रेड स्टील की आपूर्ति करने में हुआ सक्षम

बीएसएल में इन-हाउस प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन से उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में कोल्ड रोल्ड कॉइल्स के उत्पादन के लिए सीआरएम वन और टू में डीसीआर मिल की सुविधा है, जहां कॉइल्स को वांछित मैकेनिकल गुण प्रदान करने के लिए फोर हाई ट्विन स्टैंड रोल द्वारा पास कराया जाता है. इससे पहले, सीआरएम-3 से प्राप्त इनपुट कॉइल्स को सीसीएएल लाइन के माध्यम से पार किया जाता है, जिसमें स्ट्रिप्स को इलेक्ट्रोलाइटिक रूप से साफ किया जाता है. इसके परिणामस्वरूप उत्पाद में बेहतर चमक प्राप्त होती है और फिर निरंतर एनीलिंग द्वारा बेहतर एज और कम वेविनेस्स के साथ बेहतर उत्पाद गुणवत्ता होती है. उत्पाद आयाम में मोटाई: 0.35-0.80 मिमी और चौड़ाई: 876-1000 मिमी शामिल है.

डीसीआर उत्पादों के गुणों में महत्वपूर्ण सुधार लाया गया

अब तक डीसीआर उत्पाद की आपूर्ति आइएस 513 CR1K के रूप में की जाती थी. ग्राहकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण कोल्ड रोल्ड स्टील IS 513 CR2K की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बीएसएल के आर एंड सी लैब व सीआरएम 1 व 2 की टीम के प्रयासों से डीसीआर उत्पादों के गुणों में महत्वपूर्ण सुधार लाया गया है. इसके तहत फर्नेस के विभिन्न ज़ोन के तापमान और लाइन गति जैसे प्रक्रिया मापदंडों का ऑप्टिमाइजेशन शामिल है. फर्नेस के अलग-अलग ज़ोन में तापमान के ऑप्टिमाइजेशन के लिए मुख्यत: हीटिंग जोन 1, 2 और 3 में बर्नर का मॉडिफिकेशन व सोकिंग जोन 4, 5 व 6 में विद्युत ताप तत्वों का मॉडिफिकेशन किया गया, जिससे मैकेनिकल गुणों में वांछित सुधार व अभिवृद्धि लाई जा सकी.

बेहतर सेल्स रियलाइजेशन की दृष्टिकोण से भी उपयोगी

रेफ्लेक्टेन्स टेस्ट द्वारा सतह की चमक में हुई वृद्धि की पुष्टि भी हुई. इन प्रयासों में मिली सफलता की बदौलत अब बीएसएल सीसीएएल-डीसीआर रूट से पतले गेज (0.35-0.80 मिमी) में आइएस 513 CR2K ग्रेड स्टील की आपूर्ति करने में सक्षम है, जिसकी बाजार में काफी मांग है. यह उन्नयन न केवल बोकारो स्टील के उत्पाद की गुणवत्ता को बेहतर बना रहा है, बल्कि बेहतर सेल्स रियलाइजेशन की दृष्टिकोण से भी उपयोगी है. उल्लेखनीय है कि आईएस 513 CR2 कोल्ड रोल्ड ड्राइंग क्वालिटी स्टील का उपयोग कई अलग-अलग उद्योगों जैसे व्हाइटगुड्स, ऑटोमोटिव, ड्रम व बैरल, हैंड और पावर टूल्स, लाइटिंग फिक्स्चर, ट्यूबिंग व रोल फॉर्मेड सेक्शन आदि में विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के लिए किया जाता है.

निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के दिशा-निर्देश में पहल

उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि का यह इन-हाउस पहल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के दिशा-निर्देश में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी) मनोहर लाल व महाप्रबंधक प्रभारी (सीआरएम-1 एंड 2) विश्वजीत मिश्रा के मार्गदर्शन में आरएंडसी लैब के सदस्य महाप्रबंधक रतन मल्लिक, उप महाप्रबंधक डॉ. गदाधर साहू, वरिष्ठ प्रबंधक अरिजीत बनर्जी, प्रबंधक प्रिया पाठक, प्रबंधक जितेंद्र कुमार, प्रबंधक एसके घोष व उप प्रबंधक पीके रॉय की टीम ने कार्यान्वित किया. इस कार्य में सीआरएम 1 व 2 की ओर से महाप्रबंधक अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक प्रबंधक राज अभिषेक और विकास कुमार, ऑपरेटिव मोहम्मद अशाइक आदि का भी अहम योगदान रहा.

ब्लास्ट फर्नेस-5 में पीएलसी बेस्ड हॉपर वेंईंग एंड बैचिंग सिस्टम का उद्घाटन

बोकारो. बीएसएल के राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन व अतिरिक्त प्रभारी-संकार्य) ने सोमवार को ब्लास्ट फर्नेस-5 में पीएलसी बेस्ड हॉपर वेंईंग एंड बैचिंग सिस्टम का उद्घाटन किया. साथ हीं, इस सिस्टम को अन्य ब्लास्ट फर्नेस मे भी अपनाने का निर्देश दिया. पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एके देव, विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक (आईएंडए), एस सरकार, महाप्रबंधक (आईएंडए), बिनय कुमार, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-इले.) और हीरा लाल, सहायक महाप्रबंधक (आई एंड ए) उपस्थित थे. नवीनीकृत पीएलसी बेस्ड हॉपर वेंईंग एण्ड बैचिंग सिस्टम कंट्रोलर के कार्य के संपादन में हीरा लाल, सहायक महाप्रबंधक (आई एंड ए) के नेतृत्व में रंजीत, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-इले.), पुष्पवंत कुमार, प्रबंधक (आई एंड ए), लोकेश कुमार मीना, उप प्रबंधक (आई एंड ए) व रामचंद्र सोरेन, ऑपरेटर/टेक (आई एण्ड ए) की टीम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें