इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों का किया भ्रमण, चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
गावां. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गावां बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. गावां-तिसरी के लोगों के रोजगार का सहारा ढिबरा भी बंद कर दिया गया है. स्थानीय युवाओं को मजदूरी के लिए दूर महानगरों का रुख करना पड़ता है. आये दिन महानगरों में प्रवासी मजदूर पलायन की भेंट चढ़ते रहे हैं.
केंद्र सरकार पर हमला : प्रत्याशी व विधायक श्री सिंह ने कहा कि यहां के लोग घर बनाने के लिए बगल की नदी से बालू भी नहीं उठा पा रहे हैं. इसके लिए भी केंद्र सरकार जिम्मेदार है. इन तमाम मुद्दों पर यहां की सांसद ने कभी भी आवाज नहीं उठायी. केंद्र सरकार ने राज्य में पीएम आवास को बंद कर दिया. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान लगातार पलायन कर रहे हैं. क्षेत्र में सिंचाई आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. आंदोलन कुचले जा रहे हैं. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नहीं होने से स्थानीय विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. स्थानीय सांसद ने कभी भी इस पर पहल नहीं की. इनके अलावे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, निजामुद्दीन अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, नागेश्वर यादव, रामेश्वर चौधरी, मरगूब आलम, विनोद यादव, रंधीर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यालय उद्घाटन के उपरांत विनोद सिंह ने गावां बाजार, बिरने, मंझने, महुआरी, खरसान, पिहरा, गड़गी गदर, माल्डा, पटना, सांख, राजकुरा, नावाडीह, परसौनी, कोनारबांक, पंडरिया एवं बादीडीह आदि गांवो का भ्रमण कर लोगों से मिले और इंडिया गठबंधन के पक्ष में समर्थन की अपील की. मौके पर महेंद्र यादव, मनोज यादव, कन्हाय राम, पवन कुमार चौधरी, दिनेश पांडेय, नरेश राणा, आनंदी यादव, अखिलेश यादव, शाहबुद्दीन, इंद्रदेव सिंह, केशव प्रसाद यादव, सागर चौधरी, नसीम खान, जीशान खान समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है