26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों पर मतदान शुरू, जानें खास बातें

यूपी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 8 महिलाएं हैं.

लखनऊ: यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर मतदान शुरू हो गया. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 मई को संभल, हाथरस (सु, आगरा (सु), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं,, ऑवला और बरेली लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है. इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल, जयवीर सिंह, डिंपल यादव, आदित्य यादव, अक्षय यादव आदि की किस्मत मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगी.

20,415 पोलिंग बूथ, 12,339 मतदान केंद्र
तीसरे चरण (Lok Sabha Election 2024) के मतदान के लिए 20,415 पोलिंग बूथ, 12,339 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें आगरा में सबसे अधिक 20,72,685 वोट और एटा में सबसे कम 17,00,524 वोटर हैं. वहीं सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली में और सबसे कम 7 प्रत्याशी फिरोजाबाद में हैं. जिन 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है, 2019 के चुनाव में इनमें से 8 सीटें बीजेपी और दो समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन प्रतिबंधित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि (Lok Sabha Election 2024) मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है. पीठासीन अधिकारी अपने फोन को साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत कर सकेंगे. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाएगी. जिससे इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल किया जा सके.

तीसरे चरण पर एक नजर
कुल मतदाता 1,89,14,788
पुरुष मतदाता 1,01,44,345
महिला मतदाता 87,69,696
थर्ड जेंडर मतदाता 747
पोलिंग बूथ 20415
मतदान केंद्र 12339
क्रिटिकल मतदान केंद्र 4390

लोकसभा सीटों पर एक नजर
-संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 18,98,202 मतदाता हैं. जिसमें 10,12,784 पुरुष, 8,85,298 महिला व 120 थर्ड जेंडर हैं. 1995 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

-हाथरस (सु) लोकसभा सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 19,38,080 मतदाता हैं. जिसमें 10,38,667 पुरुष, 8,99,365 महिला मतदाता व 48 थर्ड जेंडर हैं. कुल 2190 मतदेय स्थल हैं.

-आगरा (सु) लोकसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 20,72,685 मतदाता हैं. जिसमें 11,19,014 पुरुष, 9,53,566 महिला व 105 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2125 मतदेय स्थल हैं.

-फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 17,98,823 मतदाता हैं. जिसमें 9,72,319 पुरुष, 8,26,453 महिला और 51 थर्ड जेंडर हैं. कुल 1935 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 18,90,772 मतदाता हैं. जिसमें 10,11,815 पुरुष, 8,78,864 महिला व 93 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2053 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

-मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट में कुल 17,90,797 मतदाता हैं. जिसमें 9,62,968 पुरुष, 8,27,790 महिला व 39 थर्ड जेंडर हैं. कुल 2098 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

-एटा लोकसभा सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 17,00,524 मतदाता हैं. जिसमें 9,05,595 पुरुष, 7,94,873 महिला व 56 थर्ड जेंडर हैं. कुल 1917 पोलिंग बूथ बनाए गए है.

-बदायूं सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 20,08,758 मतदाता हैं. जिसमें 10,75,150 पुरुष मतदाता, 9,33,496 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2117 पोलिंग बूथ बनाए गए है.

-आंवला सीट के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 18,91,713 मतदाता हैं. जिसमें 10,16,922 पुरुष, 8,74,744 महिला व 47 थर्ड जेंडर हैं. कुल 2026 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

-बरेली लोकसभा सीट के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 19,24,434 मतदाता हैं. जिसमें 10,29,111 पुरुष, 8,95,247 महिला व 76 थर्ड जेंडर हैं. यहां 1959 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें