दुमका. जिले में 29 अप्रैल को तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा के सीमागढ़ा में शादी के दिन ही जिस किशोरी का कंकाल मिला था, उस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी दुमका पुलिस ने सुलझा ली है. दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने खुलासा किया कि किशोरी के प्रेमी ने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपी प्रेमी पिंकू कुमार मंडल उर्फ छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि किशाेरी के परिजनों ने उसकी शादी देवघर जिले में तय कर दी थी. किशोरी अपने परिजन द्वारा तय किये गये लड़के से शादी करने को तैयार थी, जबकि पिंकू उसे अपने साथ शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. उससे अंतिम बार मिलने की दुहाई देकर एकांत जगह में उसे बुलाया और दो दिनों तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर नाक-मुंह दबा कर हत्या कर दी. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि किशोरी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव में एसिड डाल दिया. इस मामले में एसपी ने जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी ने गहन अनुसंधान कर कांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी पिंकू उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
हत्या में इस्तेमाल बाइक, गमछा व रस्सी जब्त :
गिरफ्तार आरोपी पिंकू कुमार मंडल उर्फ छोटू कुमार तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा गांव के प्रह्लाद मंडल का पुत्र है. पुलिस इस मामले में घटना में इस्तेमाल बाइक (जेएच04क्यू 6656) किशोरी का चप्पल, लाल रंग की बाली एवं चूड़ी का टुकड़ा, काले रंग की क्लीप, घड़ी, नीले रंग की रस्सी और लाल रंग का गमछा जब्त किया है. श्री खेरवार ने बताया कि युवक ने किशोरी की हत्या कहीं और की. फिर गमछे आदि से उसे बांधकर मोटरसाइकिल से झाड़ियों के बीच ले गया था, जहां से किशोरी का घर महज पांच-छह सौ मीटर ही था. वहीं उसकी लाश फेंक दी थी. बताया जा रहा है कि एसिड की खरीदारी जिस जगह से की गयी थी, पुलिस ने उस दुकान से भी सत्यापन किया है. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराएं जोड़ी जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है