फुलवारीशरीफ
संपतचक वाटर पार्क वाले रोड में शिवम इंटरप्राइजेज नामक सीमेंट दुकान में घुसकर अपराधियों ने वहां बैठे दुकानदार नीरज कुमार के साले आलोक कुमार (28 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. वहां लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गयी है. आलोक सिरपतपुर में ही किराये में रहता था, जबकि वह पुनपुन के मरांची का निवासी था. एएसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि आलोक कुमार की हत्या में पारिवारिक विवाद और आपसी रंजीत का मामला सामने आ रहा है. वहीं मृतक के परिवार वालों ने गोपालपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिनमें तन्नू, मंटी, मोनी और भोंटी हैं. बताया जाता है कि संपतचक वाटर पार्क वाली रोड में नीरज की सीमेंट-छड़ की दुकान है उस दुकान में दोपहर में उनका साला आलोक कुमार बैठा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और गोली चलाने लगे. आलोक के सीने और जांघ में दो गोली लगी. हालांकि अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. आलोक संपतचक में अपने जीजा नीरज की सीमेंट दुकान में काम करता था. साथ ही साथ मिक्सर मशीन की ठेकेदारी भी करता था. उसकी 2 साल पहले ही शादी हुई है. आलोक कुमार के मामा संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा मिला है. पुलिस टीम ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें दो लोगों को चेहरा नजर आया है जिसमें नामजद में दो लोग शामिल हैं. वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि मरांची गांव में ही सात आठ महीना पहले वहीं के स्थानीय लड़के तन्नू,मंटी, मोनी और भोंटी से लड़ाई झगड़ा हुआ था. यह चारों लोग आलोक को गाली-गलौज करते थे. इसके विरोध के चलते मारपीट हो गयी थी. परिवार वालों को आशंका है कि इन लोगों ने साजिश के तहत आलोक की हत्या कर दी. एडिशनल एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गयी है और जल्द उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. इस मामले को लेकर कई बार गोपालपुर थानाध्यक्ष से कॉल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है