पटना सिटी. राजस्व वसूली के लिए निगम की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अब मकान का टैक्स घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर सकते है. कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्कता नहीं है. निगम की ओर से उपभोक्ताओं के पास घर-घर टैक्स भुगतान के लिए डिमांड भेजा जा रहा है. पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि भेजे जा रहे डिमांड में क्यूआर कोड लगा है. डिमांड लेटर पर बने क्यूआर कोड को स्कैन कर टैक्स का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं. इससे समय की बचत होगी. इसके लिए वार्ड के सफाई निरीक्षक और पर्यवेक्षक को लगाया गया है. मुख्यालय से तीस हजार उपभोक्ताओं का डिमांड आया है, जिसे उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार, जून माह तक घर मकान का टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ताओं को पांच फीसदी छूट दिया जा रहा है. जून के बाद यह लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा. राजस्व बढ़ाने के लिए निगम की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है