17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल

पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर हुई घटना

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे पुटकाडीह के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. बताया जाता है कि गोमिया थाना क्षेत्र के ढेंढे गांव निवासी उमेश यादव (30 वर्ष) और कौशल प्रजापति (30 वर्ष) बाइक से पेटरवार से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पुटकाडीह के पास विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से घायल उमेश को रिम्स रांची रेफर कर दिया. उमेश का दाहिना पैर टूट गया है जबकि कौशल को मामूली चोट लगी है.

सड़क दुर्घटना में जख्मी

बोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के केलियाडाबर निवासी महेश्वर महतो अपने घर से बाइक से इलेक्ट्रोस्टील काम करने जा रहे थे. चास कॉलेज के समीप अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया. इसमें उनका एक पैर टूट गया. राहगीर व पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से महेश्वर को चास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है.

वाहन जांच के दौरान 15 बोतल बीयर बरामदचंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुर्गातल अंतर्राज्यीय चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रविवार देर रात को एक कार से 15 बोतल बीयर बरामद किया. उक्त कार पुरुलिया से धनबाद जा रही थी. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बरमसिया ओपी प्रभारी को सूचना दी गयी. ओपी प्रभारी कुमार कौशलेंद्र ने बीयर की बोतल जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें