तेनुघाट. तेनुघाट मुख्यालय से तीन किमी दूर चांपी पंचायत में सोमवार को अपराह्न तीन बजे आंधी और ओलावृष्टि लाखों रुपये की सब्जी और फसलें बर्बाद हो गयीं. भिंडी, करैला, खीरा, ककड़ी, नेनुआ, टमाटर, झींगा, कचू के अलावा गेंदा फूल की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. बर्फ गिरने से घरों की एसबेस्टस शीट टूट गयी. किसान शंकर महतो, गोविंद महतो, सुनील महतो, संजय महतो, मनोज महतो, गोपाल महतो, फंटूश महतो ने कहा कि काफी नुकसान पहुंचा है. उनकी कमर टूट गयी है.
भाकपा कार्यकर्ता के वाहन पर गिरी पेड़ की टहनी : ललपनिया.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन में शामिल होकर लौट रहे एक वाहन पर दातु के निकट पेड़ की डाल गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गयी. वाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोमिया निवासी बीरालाल किस्कू,अनवर रफी, करण महली आदि सवार थे, जो बाल-बाल बचे. ग्रामीणों के सहयोग से टहनी हटायी गयी.बारिश से गोमिया के लोगों को मिली गर्मी से राहत : गोमिया.
गोमिया और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की दोपहर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस दौरान आंधी भी चली. बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गयीं. बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है