– सहकारिता विभाग ने शुरू की पहल, दूसरे राज्य जाकर कार्य पद्धति जानेंगे अधिकारी
राज्य के पैक्स से स्कूल, कॉलेज व अस्पतालों का संचालन करने की कवायद की जा रही है. इसका खाका तैयार किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इस संंबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया है. मंत्री ने देश के दूसरे राज्यों में जहां स्कूल, कॉलेज व अस्पतालों का संचालन पैक्स कर रहे हैं, वहां अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया है. इसे लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां से अधिकारी दूसरे राज्य में भेजे जायेंगे. वे वहां जाकर पैक्स से स्कूल, कॉलेज व अस्पतालों के संचालन पद्धति की जानकारी लेकर आयेंगे. फिर यहां विमर्श के बाद इसे धरातल पर उतारने की कवायद की जायेगी.
पेट्रोल पंप व रसोई गैस का आउटलेट्स खोला जा रहाइसके पूर्व राज्य में पेट्रोल पंप और रसोई गैस के आउटलेट्स खोले जा रहे हैं. इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं, दूसरी ओर पैक्स में जनऔषधि केंद्र भी खोले जा रहे हैं. इसे लेकर भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कई पैक्स में जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि, फार्मासिस्ट जन औषधि केंद्रों को नहीं मिल रहे हैं. इस कारण सस्ती दवाओं की दुकान खोलने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है.
पैक्स से तीन सौ तरह की नागरिक सुविधाएं देने का दावापैक्स से तीन सौ तरह की नागरिक सुविधाएं देने का भी दावा किया जा रहा है. पैक्स से जाति, आवासीय, रेल, हवाई टिकट बनाने की भी कवायद की जा रही है. इसके लिए पैक्स में कंप्यूटीकरण कराये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है