कतरास. बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की एकीकृत एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी की दो नंबर भूमिगत खदान में रविवार की देर रात चोरों ने साढ़े तीन सौ मीटर तांबा का केबल काट लिया. इससे निकट की कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. केबल की कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी गयी है. बताया जाता है कि रविवार को रात पाली में कर्मी ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच अचानक कोलियरी व खदान की लाइट बंद हो गयी. कर्मियों ने खदान के अंदर जाकर देखा, तो वहां एसडीएल में लगा करीब 200 मीटर केबल तथा पंप में लगे डेढ़ सौ मीटर केबल कटा हुआ पाया. कर्मियों ने सूचना तुरंत प्रबंधन को दी. प्रबंधक ने रामकनाली ओपी पुलिस तथा सीआइएसएफ को घटना की जानकारी दी. पुलिस तथा सीआइएसएफ के जवान कोलियरी पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ व जांच पड़ताल की. कोलियरी प्रबंधन ने शिकायत ओपी पुलिस को दी है. इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि सूचना मिलने पर छानबीन की गयी थी. प्रबंधन नेशिकायत दी है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है