रांची. सीआइएससीइ ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. रांची जोन के नौ प्लस टू स्कूल से 12वीं के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स से कुल 1050 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची जोन के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं. साइंस में सार्थक कुमार मिश्रा 98%, कॉमर्स में मनीष लुगुन 92.5% और आर्ट्स में तलत परवीन 94.5% सिटी टॉपर बने हैं. वहीं सिटी टॉप-5 की सूची में छात्राओं का दबदबा कायम है. तीनों संकाय के सिटी टॉप-5 में कुल 19 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें 16 छात्राएं शामिल हैं. साइंस के टॉप-5 में सात विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें पांच छात्राएं हैं. कॉमर्स संकाय के सिटी टॉप-5 में छह विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें पांच छात्राएं हैं. वहीं, आर्ट्स के सिटी टॉप-5 की सूची में सभी छात्राएं शामिल हैं.
साइंस के सिटी टॉप-5 में
सार्थक कुमार मिश्रा, उज्ज्वल कुमार, एल्मा ग्वेन चेन, वंदना तिवारी, श्रेया साक्षी, सृष्टि सुमन गुप्ता, शीतल प्रिया शामिल हैं. कॉमर्स के टॉप-5 में मनीष लुगुन, मानसी प्रकाश, दिव्या कुमारी, तनीषा लामा, विवेक आनंद, स्वीटी कुमारी औरआर्ट्स टॉप-5 में तलत परवीन, अंशु एरा डांग, स्नेहा अंजलि टोप्पो, एंजल रिमिल होरो, कोमल तिग्गा और
प्रीति लकड़ा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है