24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बारिश में निर्माणाधीन छह मंजिले मकान की दीवार ढही, दो लोग घायल

हावड़ा जिले के बांकड़ा में सोमवार की रात आंधी-बारिश में एक निर्माणाधीन छह मंजिला मकान की दीवार ढह गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये.

हावड़ा. हावड़ा जिले के बांकड़ा में सोमवार की रात आंधी-बारिश में एक निर्माणाधीन छह मंजिला मकान की दीवार ढह गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बांकड़ा के कबरपाड़ा इलाके में एक छह मंजिला मकान का काम चल रहा था. सोमवार को तेज बारिश में दीवार का एक हिस्सा टूट कर पड़ोसी के घर पर गिर गया. इस घटना में घर में मौजूद एक किशोरी व एक बच्चा घायल हो गये. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गयी, लेकिन किशोरी गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बांकड़ा पुलिस फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस की गाड़ी पर गिरा पेड़

कोलकाता. सॉल्टलेक के डीएफ ब्लॉक में सोमवार को सड़क किनारे खड़ी पुलिस की प्राइवेट कार पर एक पेड़ गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे ट्रैफिक सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रही. बाद में निगम के कर्मचारियों की मदद से पेड़ काट कर हटाने का काम शुरू किया गया. पेड़ गिरने के कारण उल्टाडांगा जानेवाले मार्ग में यातायात प्रभावित हुई. जानकारी के मुताबिक, विधाननगर उत्तर थाने के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत मंडल की कार पर सोमवार सुबह एक पेड़ गिर गया था. हालांकि उस वक्त कार में कोई नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें