17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google पर चढ़ा चुनावी रंग, आम चुनाव 2024 को लेकर बनाया खास Doodle

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Google Doodle Today : Google पर चुनावी रंग चढ़ गया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. इस अवसर पर सर्च इंजन ने खास डूडल बनाया है. साथ ही, अपने यूजर्स के लिए गूगल खास जानकारी भी लेकर आया है.

Google Doodle Today Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 :भारत में आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. इस अवसर पर गूगल ने खास डूडल बनाया है. इसके साथ ही सर्च इंजन ने चुनाव को लेकर अपने यूजर्स को बडे काम की जानकारियां दी हैं. मालूम हो कि आज 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए 120 महिलाओं समेत 1,300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 17.25 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. आज गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और बिहार की 5 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी आज गुजरात में वोट डालेंगे.

गूगल के डूडल में क्या है खास?

गूगल के आज के डूडल का नाम भारत का आम चुनाव 2024 है. गूगल डूडल में उस शख्स का एक हाथ दिख रहा है, जिसने वोटिंग की है. उंगली पर स्याही के निशान लगे हैं, जो वोट डालने के बाद लगायी जाती है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के इस अवसर पर गूगल ने अपने यूजर्स को डूडल के जरिये काम की जानकारियां भी दी हैं. 7 मई 2024 के डूडल के साथ गूगल (Google Doodle Today 7 May 2024) ने मतदाताओं को अहम तारीखें पोल वोट कैसे दें, रजिस्टर कैसे करें जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इससे पहले 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए क्रमश: पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था. गूगल तमाम बड़े मौके और दिवस पर इस तरह का डूडल बनाता है.

गूगल डूडल में आज क्या खास है?

आज के गूगल डूडल का नाम “भारत का आम चुनाव 2024” है, जिसमें एक व्यक्ति का हाथ दिखाया गया है, जिसकी उंगली पर वोटिंग स्याही का निशान है।

आज मतदान किसके लिए हो रहा है?

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

कितने प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं?

कुल 1,300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 120 महिलाएं भी शामिल हैं।

कितने मतदाता आज मतदान करेंगे?

लगभग 17.25 करोड़ मतदाता आज के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

गूगल ने मतदाताओं को क्या जानकारी दी है?

गूगल ने डूडल के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने, रजिस्ट्रेशन करने और अन्य महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानकारी प्रदान की है।

ALERT: गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

Google AI Tool: गूगल अब आपकी पिक्चर को फ्री में बनायेगा परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर

Google Ads: लोकसभा चुनाव के लिए तेज हुई राजनीतिक लड़ाई, लेकिन नतीजों से पहले जीत गई गूगल

Google I/O 2024: 14 मई को इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर, जानें क्या होगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें