20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raid: रांची में दूसरे दिन ईडी की रेड, ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से मिले डेढ़ करोड़ कैश

झारखंड की राजधानी रांची में ईडी ने दूसरे दिन भी छापेमारी की. इस दौरान ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से डेढ़ करोड़ कैश बरामद हुए हैं.

रांची: झारखंड में मंगलवार की सुबह ईडी के अधिकारियों ने रांची में फिर छापेमारी की. इसमें ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्यामली गली (डोरंडा), सिंहमोड़, आईटीआई बस स्टैंड व रातू में ईडी की टीम ने छापेमारी की. बता दें कि सोमवार को भी ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल व उनके सहायक जहांगीर आलम के घर से 35 करोड़ से अधिक कैश बरामद किए थे.

ठेकेदार राजीव के ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद
दूसरे दिन की छापेमारी में ठेकेदार राजीव सिंह के सिंहमोड़ स्थित मेकन वाटिका नामक फ्लैट से 1.50 करोड़ रुपये जब्त किये गये. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता अजय मुंडा के बीआइटी मेसरा स्थित घर से 10 लाख रुपये और अजय मुंडा के बड़े भाई संजय मुंडा के कांके पतराटोली स्थित घर से 2.5 लाख रुपये मिलने की बात सामने आयी है. हालांकि अभी इडी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ईडी की टीम ने आइटीआइ बस स्टैंड के समीप रहनेवाले विभागीय इंजीनियर राजकुमार के यहां भी छापा मारा. विभिन्न ठिकानों पर हुई छापेमारी में ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं. जिसके आधार पर एजेंसी कुछ और जगहों पर कार्रवाई कर सकती है.

बड़े भाई को साथ ले जाकर इडी की टीम ने अभियंता के घर की छापेमारी
ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता अजय मुंडा के बीआइटी थाना क्षेत्र के केदल पंचायत स्थित फुरहुरा टोली खिजूर टांड़ स्थित घर पर छापेमारी से पहले अजय मुंडा के बड़े भाई संजय मुंडा के कांके पतराटोली स्थित घर पर पहुंची. यहां से संजय मुंडा को साथ लेकर केदल स्थित अजय मुंडा के घर पर छापेमारी की. फिर वहां से संजय मुंडा को लेकर शाम में ईडी की टीम कांके के पतराटोली स्थित घर पर पहुंची.

दूसरे दिन इनके यहां छापामारी
राजीव सिंह, ठेकेदार : सिंहमोड़ स्थित मेकन वाटिका में चौथे तल्ले पर स्थित है फ्लैट.
संजय मुंडा (अजय मुंडा के बड़े भाई) : कांके पतराटोली स्थित घर.
अजय मुंडा, ग्रामीण विकास के सहायक अभियंता : इनके बीआइटी थाना क्षेत्र के केदल पंचायत स्थित फुरहुरा टोली खिजूर टांड़ स्थित घर.
राजकुमार, अभियंता : इनके आइटीआइ बस स्टैंड के पास स्थित घर

सोमवार को ईडी ने 9 ठिकानों पर मारा था छापा

गौरतलब है कि ईडी ने कल यानी सोमवार को भी बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में रांची के अलग अलग 9 ठिकानों पर छापा मारा था. जहां से उन्हें 35 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई थी. ये छापेमारी राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह समेत कई लोगों के ठिकानों पर हुई थी. छापेमारी और पूछताछ के बाद ईडी ने देर रात संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को ईडी को छह दिनों की रिमांड मिली है. अब छह दिनों तक इनसे पूछताछ की जाएगी.

Also Read: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनका नौकर गिरफ्तार, ईडी आज भी मार रही है चार जगह छापा

सबसे अधिक नकदी जहांगीर के ठिकानों से मिली

सोमवार सुबह हुई छापामारी में सबसे ज्यादा कैश की बरामदगी जहांगीर के घर से मिली है. वह हरमू रोड के सर सैयद रेसिडेंसी के ब्लॉक-बी के फ्लैट नंबर-1ए में रहता है. छापेमारी के दायरे में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, जहांगीर आलम, इंजीनियर कुलदीप मिंज, इंजीनियर विकास कुमार और बिल्डर मुन्ना सिंह आए थे.

ईडी को भारी मात्रा में कैश के अलावा मिले कई पत्र

ईडी की छापीमारी में सहायक जहांगीर के आवास से इडी की टीम को कई चौंकानेवाले पत्र भी मिले. इनमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नाम से कई बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित पैरवी पत्र हैं. हालांकि राजेश ठाकुर अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके नाम से लिखा पैरवी पत्र बिल्कुल निराधार है.

Also Read: रांची में 16 घंटे ईडी की रेड, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर के घर से मिले 35 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें