Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल लंबे अरसे तक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की संसदीय सीट के तौर पर पहचाने जाने वाला कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र, तृणमूल के एक किले के तौर पर स्थापित हो गया है. लंबे अरसे तक यहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी होते रहे हैं. हालांकि हाल के वर्षों में भाजपा ने भी अपनी उपस्थिति स्थापित की है. कोलकाता दक्षिण सीट से इस बार रोमांचक मुकाबला होने की संभावना जतायी जा रही है.
छह बार कोलकाता दक्षिण सीट से सांसद चुनी गयी हैं ममता बनर्जी
कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट इस मायने में भी हमेशा सुर्खियों में रहा है, क्योंकि इस संसदीय सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह बार सांसद चुनी गयी हैं. साल 1991 से लेकर साल 2011 तक ममता बनर्जी कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद रही हैं. 1991 में इस सीट से वह पहली बार सांसद चुनी गयीं. उन्हें 52.46 फीसदी वोट मिला था. उन्हेंने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. बनर्जी को 1991 में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा मानव संसाधन विकास , युवा मामले और खेल और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था.उसके बाद 2011 में विधानसभा का चुनाव जीतने के कारण उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया और वह राज्य की पहली मुख्यमंत्री बनीं. तब अब तक वह तीन बार चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री का पद संभाल रही हैं.
वर्ष 2019 व 2014 में लोकसभा चुनाव का परिणाम
तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने बीजेपी के चंद्र कुमार बोस को हराकर कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में 1,55,192 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. माला रॉय को 5,73,119 वोट मिले थे. तृणमूल कांग्रेस की माला रॉय कोलकाता दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की मौजूदा सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 69.82 फीसदी मतदान हुआ था. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे. 2019 के संसदीय चुनाव में मतदाता मतदान 69.82 फीसदी था, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में यह 69.33% फीसदी था. 2019 के संसदीय चुनाव में एआईटीसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को क्रमशः 47.5%, 34.64%, 11.63% और 3.53% वोट मिले, जबकि एआईटीसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को 36.96%, 25.29% वोट मिले. 2014 के संसदीय चुनाव में क्रमशः 23.84% और 9.71% थे.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का तंज, भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का तैयार किया खाका
माला राय व देवश्री चौधरी और सायरा शाह हलीम के बीच है टक्कर
कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आती हैं और वह कहती हैं कि उनकी लड़ाई ‘घोटाले और भ्रष्टाचार’ के खिलाफ है. वहीं पार्षद के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करनेवाली माला राय इस समय सांसद हैं. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने फिर से उन्हें इस सीट से मैदान में उतारा है. इसके पूर्व वह कोलकाता नगर निगम की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं माला राॅय. सायरा शाह हलीम को माकपा ने इस बार कोलकाता दक्षिण से मैदान में उतारा है. उनका घर दक्षिण कोलकाता में ही है. माकपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच उनकी एक प्रेरक और जुझारू नेता की पहचान है, जो बिना बुलाए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी होती हैं. इस संघर्ष में वामपंथी दलों के लिए सायरा हलीम उम्मीद की किरण नजर आती हैं.
कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर एक नजर
कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिण चौबीस परगना जिलों में स्थित है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की कुल 1972769 जनसंख्या में से 1.52% ग्रामीण और 98.48% शहरी आबादी है. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 5.93 और 0.3 है. घरों की संख्या 461450 है. 2021 की मतदाता सूची के अनुसार, 1823746 मतदाता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में 2536 मतदान केंद्र हैं.
कोलकता दक्षिण में 7 विधानसभा क्षेत्र
- कसबा -जावेद अहमद खान – तृणमूल
- बेहला – पूर्व रत्ना चटर्जी -तृणमूल
- बेहला- पश्चिम पार्थ चटर्जी- तृणमूल
- कोलकाता- पोर्ट फिरहाद हकीम – तृणमूल
- भवानीपुर – ममता बनर्जी- तृणमूल
- रासबिहारी- देवाशीष कुमार- तृणमूल
- बालीगंज – बाबुल सुप्रियो – तृणमूल
मतदाताओं के आंकड़े
- कुल मतदाता : 1842345
- पुरुष मतदाता : 943815
- महिला मतदाता : 898489
- थर्ड जेंडर : 41