15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का उद्भेदन करना प्रशासन के लिए बनी चुनौती

चोरी का उद्भेदन करना प्रशासन के लिए बनी चुनौती

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन की नाकामी से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. पीरीबाजार का कोई भी इलाका पुलिस की नजर से भले ही बच जाय, परंतु चोरों की नजर से अछूता नहीं है. आंधी की तरह आना और वारदात का अंजाम देते हुए तूफान की तरह चला जाना इनकी फितरत बन चुकी है. चौक-चौराहों और गली मोहल्ले में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का कोई खास असर नहीं हो रहा है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की रातों नींद उड़ा दी है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. साथ ही चोरों का आतंक थमने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है. चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों के द्वारा उंगली उठाये जा रहे हैं. बता दें कि महज एक सप्ताह में लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण तथा कुछ नगद राशि का चोरों ने आसानी से सफाया कर दिया है. वहीं चोरी की लगातार घटना को लेकर लोग काफी परेशान हैं. 18 जनवरी 2024 को लोसघानी के नेहा फ्यूल सेंटर से एक बाइक चोरी की गयी थी, जिसका आज तक कोई अता पता नही चल पाया है. इसके अलावा नेहा पेट्रोल पंप के समीप ही एक सप्ताह पूर्व विपिन यादव के घर से सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गये. वहीं स्थानीय लोगों की मानना है कि आखिर पुलिस की तंत्र इस पर क्यों नहीं काम कर पा रही है. इस तरह की लगातार चोरी की घटना पर यदि प्रशासन के द्वारा जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा. हालांकि स्थानीय प्रशासन के लिए चोरी के इस मामले मामले का उद्भेदन एक चुनौती बन चुकी है. महज एक सप्ताह में चोरों ने बड़े आसानी से लगभग पांच लाख के आभूषण सहित नगदी लेकर चंपत हो गये. वहीं लोग अब इस बात को लेकर चिंतित है कि चोरों का अगला निशाना कौन सा घर होगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ लगातार जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें