मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टाल क्षेत्र में आम के बगीचे में बीते दो दिनों से पुरवइया हवा के चलने से आम के फसल को नुकसान हो रहा है. आम बगीचा के किसान शैलेंद्र महतो, आनंदी महतो आदि ने बताया कि आम के पेड़ों में छोटे-छोटे आम का टिकला आया था. दो-तीन दिनों से पुरवइया हवा चल रही है, जिससे पेड़ों में आया टिकला झड़कर आधा हो गया है. जब तक पछुआ हवा चलता रहा पेड़ों में आम का फल की स्थिति अच्छी थी. किसानों ने कहा कि पुरवइया हवा जहर के समान होता है जो पेड़ों से लगे टिकले (आम) के डंठल को कमजोर कर रहा है, जिससे आम टूट कर जमीन पर गिरकर झड़ रहा है. किसान बगीचे में झड़कर गिरा टिकला को देखकर मायूस हो रहे हैं. हालांकि आम बगीचे वाले किसानों को फसल के उपजने पर अच्छी आमदनी की आस होती है. मौसम के मार से लोकल स्तर से उपजने वाले आम फसल नुकसान में जा रहा है. जिससे किसान कहते हैं कि इस बार भी बाजारों में आम मंहगा ही रहेगा. हालांकि स्थानीय बाजारों में आम का कुछ नस्ल 120 रुपये किलो बिक रहा है. लोग स्टॉल पर आम का दाम सुनकर ठिठक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है