हजारीबाग.
सदर प्रखंड के हरद गांव के डीलर दिलीप पासवान पर दो माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दिलीप पासवान पिछले दो माह से राशन नहीं दे रहे हैं. लाभुक जब राशन की मांग करते है तब वह राशन कार्ड बंद करवाने की बात कहते हैं. शिकायतकर्ता में सीमा खातून, नसीमा परवीन, अंजुम निशा, सबीना खातून, रवीना खातून, हाजरा खातून, शाहिदा खातून, हसीना खातून, राफिया परवीन, फिलॉस्फर परवीन, शहनाज खातून, अजमेरी खातून सहित कई लोग शामिल हैं. सभी लाभुकों ने कहा कि डीलर हमेशा लाभुकों के अनाज काट कर वितरण करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है