07मई फोटो संख्या-11 कैप्शन- लोगों को जागरूक करते अभाविप सदस्य प्रतिनिधि, महेशपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. नगर के आंबेडकर चौक के समीप विभिन्न दुकानों, टोटो, ऑटो आदि में मतदाता जागरुकता का पोस्टर चिपकाया. साथ ही लोगों के बीच पर्ची बांटकर उनसे मतदान करने की अपील की. वही जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में अभाविप लोकतंत्र के महापर्व को मतदाता जागरुकता अभियान के रूप में मना रही है. कार्यकर्ता मतदाताओं को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. “हर एक वोट जरूरी होता है ” पंक्ति को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थी परिषद जिले के युवाओं के बीच कविता, गीत एवं इंस्टाग्राम पर रील प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. वहीं पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल मिश्रा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया है. मौके पर जीत साहा, सन्नी तिवारी, मनीष यादव,आदर्श कुमार सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है