13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरपांती में आग लगने से 10 घर जले, 14 लाख का नुकसान

कुछ घंटे के अंतराल पर अगलगी की दो घटना वार्ड संख्या 13 के एक ही टोल शेख टोला में हुई

जलालगढ़. प्रखंड के एकम्बा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के पिपरपांती गांव में बीती रात अगलगी में दस परिवार के घर जलकर खाक हो गये. कुछ घंटे के अंतराल पर अगलगी की दो घटना वार्ड संख्या 13 के एक ही टोल शेख टोला में हुई. मंगलवार को सीओ मो सबीहुल हसन, राजस्व कर्मचारी मो सद्दाम ने क्षति का अवलोकन किया. पीड़ितों को प्राथमिक रूप से प्लास्टिक, मूढ़ी, चूड़ा व अनाज की सहायता प्रदान की. सीओ मो हसन ने बताया कि जल्द ही पीड़ितों को आपदा की राशि प्रदान की जायेगी. विधायक मो आफाक आलम ने भी घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. बताया गया कि अग्निपीड़ितों में पिपरपांती के शेख मझारुल के घर में सबसे पहले आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं कुछ ही घंटे बाद इस टोल में मंगलवार को सुबह करीब दस बजे आग लगने से नौ परिवार के घर स्वाहा हो गये. सुबह में शेख सबदुल के घर पहले आग लगी. देखते ही देखते शेख सबदुल, शाहिद, शेख मुस्लिम, अहमद आलम, इसराइल, शेख कारे, अब्दुल शमद, अनवारुल, असलम के घर, घर में रखे जरूरी कागजात, नगद, अनाज आग में राख बन गये. बताया गया कि इस अगलगी में करीब 13 से 14 लाख के सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए मंगलवार को थाना के मिनी अग्निशमन वाहन व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें