पूर्णिया. शहर के विभिन्न मोहल्ले में बिजली की पोल व पुराने तार की जगह क्वर्ट केबल लगाने को लेकर बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान शहर के करीब दो दर्जन मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी देते हुए शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि बुधवार को 11 केभी रामबाग फीडर में पुराने तार को बदलने के लिए सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, 11 केभी फोर्ड कम्पनी फीडर में कुरसेला एस्टेट, आकाशवाणी कॉलोनी क्षेत्र में केबल और पोल लगाने के लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस को लेकर सर्किट हाउस के पास स्थित जवाहर यादव ट्रांसफार्मर, अरघरा चौक ट्रांसफार्मर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक शटडाउन में रहेगा. इससे फोर्ड कम्पनी, पंचमुखी मंदिर, नवरतन हाटा, शिव मंदिर रोड, बाड़ीहाट, बड़ी मस्जिद, पुरानी मस्जिद, रामबाग चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, रामरतन जी नगर, रामबाग एसबीआई, ड्राइवर टोला, एसएनएसवाई कॉलेज, अरगड़ा चौक, जवाहर यादव ट्रांसफार्मर के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पुराने तार को कवर्ट केबल से बदलने को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद रखी जायेगी. इसको लेकर सहायक अभियंता ने उक्त क्षेत्र के सबंधित उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार कार्य प्रबंध करने की आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है