संवाददाता, पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो नेता चारा खाने के लिए जाने जाते हैं, जो वंशवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पोषक है, जो जमानत पर जेल से बाहर हैं, वह मुस्लिम तुष्टीकरण के जरिए वोट हासिल करना चाह रहे हैं. उन्होंने तो कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. लालू प्रसाद के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आखिर इसका क्या मतलब है? क्या वे आरक्षण के नाम पर उन्माद पैदा कर हिन्दू-मुसलमानों को आपस मे लड़ाना चाह रहे हैं? मगर लालू यादव कान खोल कर सुन लें, भाजपा और नरेंद्र मोदी के रहते दलित, पिछड़ों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है. श्री चौधरी ने कहा कि ठीक तीसरे चरण के मतदान के दिन लालू यादव के बयान का क्या मतलब है? क्या एससी, एसटी और ओबीसी समाज का सारा आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते रहे हैं कि यह इंडी गठबंधन ओबीसी आरक्षण को काट कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहता हैं, लेकिन लालू यादव के बयान ने तो और भी गहरी साजिश और खतरनाक इरादे का खुलासा कर दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि दरअसल लालू प्रसाद तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ही हताश और निराश हो चुके हैं. उनके सारे तिकड़म के बावजूद बिहार में इस बार भी राजद का खाता नहीं खुलने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है