बड़कागांव.
मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल में मैट्रिक-इंटर के मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य मो इब्राहिम व संचालन निदेशक कुलदीप कुमार किया. समारोह में मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 37 विद्यार्थियों को स्कूल परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. प्राचार्य मो इब्राहिम ने कहा कि मैट्रिक में जिस तरह से बेहतर रिजल्ट किया है, यह आपलोगों के आगे का भविष्य तय करेगा. निदेशक कुलदीप कुमार ने कहा है कि आप अच्छे संस्कार के साथ निश्चित रास्ता तय करें. निश्चित आपलोगों को सफलता मिलेगी. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में रुहान कैफ, अजय कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, पृथ्वीराज, साहिल रंजन, किशन कुमार, हिना परवीन, करिश्मा कुमारी, निशा कुमारी, संजना कुमारी, साहिल रंजन, गौतम कुमार, खुशी बेबी, निरंजन कुमार, शुभम कुमार, रितेश कुमार, मनीष कांत, हिमांशु कुमार, कविता कुमारी, रवि कुमार, सूरज कुमार, अंकित राज शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है