मधुपुर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार मधुपुर शहरी क्षेत्र के बूथ संख्या 192/191 संत जोसेफ उच्च विद्यालय में मंगलवार को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. मौके पर संत जोसेफ उच्च विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर दिव्या मिंज, सेक्टर मजिस्ट्रेट त्रिवेदी यादव, पर्यवेक्षक विनोद कुमार महतो व बीएलओ गजाला शाहीन ने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. बताया कि चुनाव के दिन अपने- अपने घरों से निकल कर अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करें. ताकि देश में एक मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो सके. इस अवसर पर कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुष्पा कहा कि जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नये मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने की जानकारी के अलावा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं बताया गया कि भीषण गर्मी के फिलहाल कक्षाएं बंद कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और स्कूल के विभिन्न माध्यमों के जरिये छात्र-छात्राओं को भी अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. वहीं अपने-अपने निवास वाल क्षेत्र में आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की गयी है. मौके पर पूर्व पार्षद खुर्शिदा बानो, नायाब अख्तर, शिक्षक मुजीबर रहमान, मो. नजाम, अलाउद्दीन अंसारी, एएनएम मरियम मरांडी, पुष्पा सोरेन, रानी तिर्की, कल्याणी मीणा, रोशन आरा, सेविका वजीदा तबस्सुम समेत मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान को लेकर शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है