किशनगंज.जिले के कोचाधामन थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम मस्तान चौक के पास से 388 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित पूर्णिया का रहने वाला है. जब्त शराब बंगाल से सादे रंग के इनोवा कार में छुपाकर किशनगंज के रास्ते पूर्णिया ले जाया जा रहा था. कार की डिक्की से तलाशी के दौरान 331 लीटर बियर व 58 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पास के जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा के नेतृत्व में किशनगंज-बहादुरगंज पथ व मस्तान चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राजू कुमार व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक दीपू कुमार शामिल थे. तभी सफेद रंग की एक इनोवा कार वहां से गुजर रही थी. टीम के द्वारा वाहन के चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन चालक वाहन को तीव्र गति से दौड़ाने लगा. इसके बाद पुलिस को आशंका होने लगी जिसे पुलिस के वाहन से खदेड़ कर मस्तान चौक के पास पकड़ लिया गया. इनोवा कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार के अंदर से शराब बरामद होते ही पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी को कोचाधामन थाना ले जाया गया. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. शराब किसके पास से लाया जा रहा था और शराब की डिलिवरी किसे दी जाने वाली थी. कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है.
किशनगंज पुलिस ने चला रही वाहन चेकिंग अभियान
किशनगंज.किशनगंज पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला में कई चेकपोस्ट व महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के रामपुर, फरिंगगोला मद्य निषेध चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान थानाध्यक्ष लगातार चेक पोस्ट में मौजूद थे. विशेष रूप से यह जांच की जा रही है कि किसी के द्वारा रुपये तो नहीं ले जाये जा रहे हैं. मालूम हो कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रूपये खपाये जाने की आशंका रहती है. ऐसा कतई न हो इसके लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही शराब तस्करी न हो इसे लेकर भी जांच की जा रही है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्टों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है