जिले के रमकंडा प्रखंड में भाजपा की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला एवं पट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल कराया. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता शामिल हैं. मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतों के अंदर से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम विजयी होंगे. मौके पर भाजपा में शामिल होनेवाले झामुमो नेता प्रेमनाथ यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है