रंका प्लस टू उच्च विद्यालय में 10वीं एवं इंटर में टॉपर विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को कैरियर परामर्श सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड में मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कलम, पुष्प गुच्छ व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कुलदीप ठाकुर ने कहा कि मार्गदर्शन जीवन का आधार है. सही मार्गदर्शन से ही बच्चे अपने जीवन में तरक्की कर सकते हैं और बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि टॉपर विद्यार्थियों को सम्मान समारोह के साथ कैरियर काउंसिलिंग जरूरी है. इससे बच्चों में हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चे अपना कैरियर खुद चुने. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही बच्चे अपने मंजिल पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों पर दबाव तो बनता रहता है. लेकिन उन्हें खुद को तैयार करना होगा. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार और परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है