19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमदाबाद के पार दियारा में चल रहे कटाव का डीएम ने लिया जायजा, दिये कई निर्देश

gave several instructions

अमदाबाद के पार दियारा में चल रहे कटाव का डीएम ने लिया जायजा, दिये कई निर्देश

अमदाबाद. प्रखंड के पार दियारा पंचायत में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने मंगलवार को कार्यस्थल पर पहुंचकर कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार कार्यपालक अभियंता (इंजीनियर) अनिरुद्ध कुमार, सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार मौजूद थे. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने गंगा नदी की बहाव की गति व कटाव की तीव्रता से संबंधित विस्तृत जानकारी लिये. साथ ही कटाव निरोधी कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि पार दियारा पंचायत में 550 मीटर में गंगा नदी में कटाव निरोधी कार्य चल रहा है. जिला पदाधिकारी के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने झब्बू टोला व बबला बन्ना सहित कई स्थानों पर ससमय कटाव निरोधी कार्य नहीं करने की बात कही. कार्यपालक अभियंता (इंजीनियर) अनिरुद्ध कुमार में बताया कि झब्बू टोला के समीप प्रपोजल तैयार नहीं है. बबला बन्ना गांव के समीप कार्य प्रारंभ किया गया है. साथ ही कर्बला मोड़ से भवानीपुर खट्टी पंचायत तक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चल सड़क निर्माण कार्य मानक के रूप कार्य नहीं होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क में चल रहे निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. बरसात के दिनों में उक्त सड़कों पर जल जमाव हो जायेगा. मौके पर जिला पदाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार कार्यपालक अभियंता (इंजीनियर) अनिरुद्ध कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं 15 मई तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. उधर सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने पर सहायक अभियंता सुशील कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त सड़क निर्माण कार्य की मनिहारी एसडीएम को जांच करने का निर्देश दिये. मौके पर राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें