15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाल्मीकिनगर से एमआईएम के राशिद अजीम समेत आठ और पश्चिम चंपारण से तीन के नामांकन रद्द

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा दाखिल किये अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गयी.

बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा दाखिल किये अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गयी. नामांकन पत्रों की जांच में पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा दाखिल किये 8 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया. इसमें वाल्मीकिनगर से एमआईएम उम्मीदवार मो राशिद अजीम भी शामिल हैं. जिला निर्वाचन प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार संवीक्षा के बाद पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रत्याशी मनीष कुमार, निर्दलीय कुमार शशिभूषण एवं निर्दलीय प्रमोद कुमार के नामांकन पत्रों को निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने रद्द कर दिया है. वहीं नामांकन पत्र दाखिल किये आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को सही पाते हुए उनके नामजदगी के पर्चे को निर्वाची पदाधिकारी ने स्वीकृत कर लिया है. नामांकन वापसी की तिथि 9 मई तक निर्धारित है. इधर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के आठ अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को जांच के दौरान त्रुटिपूर्ण पाते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने रद्द कर दिया है. जबकि दस अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है. वाल्मीकिनगर में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किये एआईएमआईएम के उम्मीदवार को झटका लगा है. उनका नामांकन पत्र भी रद्द हो गया है. नामांकन पत्र रद्द होनेवाले अभ्यर्थियों में लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी के अकबर खान, गुजरात सर्वसमाज पार्टी के देवानंद शुक्ल, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी की अनिता देवी, भारतीय जवान किसान पार्टी के रमेश प्रसाद, एआईएमआईएम के मो. राशीद अजीम, निर्दलीय कृष्ण मुरारी प्रसाद कुशवाहा, सैयाद मियां एवं शत्रुघ्न ठाकुर के नाम शामिल है. इस प्रकार से आठ का रद्द होने के बाद दस अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया है. नामांकन वापसी की तिथि नौ मई तक निर्धारित है.

इनके पर्चे मिले वैध:जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है उसमें प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के डा. संजय जायसवाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के उपेंद्र राम, गुजरात सर्वसमाज पार्टी के संजय कुमार, निर्दलीय म. कलाम साई, नफिस अहमद, महम्मद शोऐब एवं रौशन कुमार श्रीवास्तव के नाम शामिल है. वहीं वाल्मीकिनगर से राजद के दीपक यादव, जदयू के सुनील कुमार, बहुजन समाज पार्टी के दुर्गेश सिंहचौहान, गणा सुरक्षा पार्टी के नवा कुमार सरनीय उर्फ हीरा भाई, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के सफी मोहम्मद मियां, निर्दलीय चंद्रेश्वर मिश्र, दिनेश अग्रवाल, परशुराम साह, प्रवेश कुमार मिश्र उर्फ अनुप एवं शंभु प्रसाद के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें