24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री व पूर्व आईपीएस समेत तीन ने भरा पर्चा

18वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गयी

बक्सर. 18वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गयी. इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. नामांकन के पहले दिन पूर्व मंत्री ददन यादव, पूर्व आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्र व निरंजन कुमार ने अपना पर्चा भरा. तीनों ने अपना नामांकन स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में किया गया है. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दिया. उन्होंने बताया कि नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है. इस बीच कार्यालयों में अवकाश के कारण 11 व 12 मई को नामांकन दाखिल नहीं होगा. लिहाजा उक्त दो दिनों को छोड़कर प्रतिदिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक डीएम द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए जायेंगे. नामांकन पत्रों की 15 मई को होगी संवीक्षा डीएम ने बताया कि 7 मई से 14 मई तक नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए जायेंगे. अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 15 मई को की जायेगी. जबकि 17 मई तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 01 जून को होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी. गहमागहमी के बीच नामांकन को पहुंचे नेता नामांकन को लेकर नेतागण पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. जिससे शहर में गहमागहमी का माहौल बना रहा. हालांकि समाहरणालय के अंदर उम्मीदवार एवं प्रस्तावकों के अलावा किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. सो काफी तहकीकात के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था. ड्रॉप गेट पर बरती जा रही थी चौकसी : समाहरणालय जाने वाले रास्ते में चार ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, ताकि नामांकन के दौरान भीड़ को कंट्रोल किया जा सके. सभी ड्रॉप गेटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मी मुस्तैद थे. जो समाहरणालय की ओर जाने से पहले जांच-पड़ताल कर रहे थे और संतुष्ट होने के बाद ही उधर जाने के लिए हरी झंडी दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें