गोपालगंज. तीखी गर्मी और शरीर को झुलसा देने वाली धूप से मंगलवार दोपहर तब राहत मिली जब तेज पुरवा हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी. सुबह से ही पुरवा हवा 34.5 किमी की रफ्तार से चलती रही. पुरवा हवा के साथ बादलों का आना शुरू हो गया था. दोपहर एक बजते ही काली घटाओं ने शहर को ढक लिया. दोपहर में रात जैसा नजारा हो गया. वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, तो लोगों को लगा झमाझम बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बूंदाबांदी ने ही पांच डिग्री पारा को घटा दिया. जिले के कुछ इलाके में हल्की बारिश भी हुई. वहीं दिन का पारा 38.7 डिग्री से 5.6 डिग्री घट कर 33.1 डिग्री पर पहुंच गया. इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत की सांस मिली. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि 11 मई तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी रह सकती है. वहीं खेती करने वाले किसानों को अब खेती का मौका मिलेगा. गन्ने की खेती के लिए बारिश संजीवनी साबित हो सकती है. इस वर्ष जनवरी से अबतक बारिश नहीं हो सकी है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ भी गोपालगंज में कमजोर रही. इसी बीच मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, तो आर्द्रता 47 प्रतिशत पर रही. जबकि विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले शनिवार तक सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहेंगे. बीच-बीच में बूंदाबांदी व बारिश के लिए भी अलर्ट है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे रहेगा, तो रात का पारा भी 24 डिग्री तक बना रहेगा. इस दौरान पुरवा हवा भी 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं. अप्रैल शुरू होने के बाद से ही तापमान में लगातार वृद्धि जारी थी. लू के थपेड़ों से लोग परेशान थे. गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही थी. अधिक गर्मी की वजह से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे थे. मौसम के बदलाव से अगले एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है