साहिबगंज. लोबिन हेंब्रम के नामांकन में शामिल होने कई के लिए कई क्षेत्रों से समर्थक पहुंचे थे. सुबह से ही कृषि विभाग के निकट मैदान में हजारों की संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गये थे. कृषि बाजार मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए लोबिन ने कहा : दिलचस्प बात यह है कि हेमंत सोरेन के साथ रहने वाले सभी बिचौलिए झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहारी हैं. उसे झारखंड से क्या मोहब्बत होगा? इसलिए उन्होंने लूटने का काम किया है. अभी समय है ऐसे लोगों को चिन्हित कर पार्टी से बाहर करें. उन्होंने कहा कि जब से मैं चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से मुझे मैनेज करने पर लग गया है. मैं कोई ठेकेदार नहीं हूं, जो मैनेज हो जाऊंगा. जो ठेकेदार हैं, उसे मैनेज कीजिए. मैं बताना चाहता हूं कि शायद आपलोगों की जानकारी होगी या नहीं हमारे इस सभा में अधिकांश झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिपाही लोग ही हैं. इन सिपाहियों को पहचान करने के लिए जिला अध्यक्ष द्वारा समाहरणालय के निकट एक चाय की दुकान के पास लोगों को बैठा दिया गया है, ताकि वह देखें और वैसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाल दे. मैं कहता हूं पार्टी से बाहर निकालने से समस्या का हल नहीं है. ये लोग ईमानदार सिपाही हैं. काम करनेवालों के साथ हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने की धमकी न दें. साक्षरता मोड़ से निकली रैली, किया रोड-शो उनके समर्थक पाकुड़, बोआरीजोर लिट्टीपाड़ा, राजमहल, उधवा, बोरियो, बरहेट व मंडरो, भगैया सहित अन्य इलाकों से पहुंचे थे. जहां पारंपरिक वेशभूषा व नृत्य करते हुए ढोल बजा करते समर्थकों के साथ साक्षरता मोड़ से खुली कार में सवार होकर रोड शो व शक्ति प्रदर्शन किया. जिरवाबाडीड़ी, पुलिस लाइन होते हुए रैली समाहरणालय के निकट पहुंची. इसके बाद लोबिन ने समाहरणालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. वहीं समाहरणालय के निकट सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, एसडीपीओ किशोर तिर्की, इंस्पेक्टर सुशील कुमार सहित कई पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है