फोटो- 22 घटना स्थल पर लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, फतेहपुर अगैया के पास एक चार पहिया वाहन ने स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े. दोनों व्यक्तियों का पैर टूट गया है. माथे पर भी गंभीर रूप से चोट लगी है. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन गंभीर देखते हुए दोनों घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया गया. दोनों घायल की पहचान शिवधन हेंब्रम व उनके पुत्र नोबेल हेंब्रम के रूप में हुई है, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंगुठिया के रहने वाले हैं. वहीं एयर बैग के कारण कार चालक की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार जामताड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अगैया के पास दो पहिया स्कूटी को धक्का मार दिया. इसके भागने लगा. मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापुड़िया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बायीं ओर पलट गयी. ग्रामीणों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली तो पलटी कार को सीधा किया. कार के अंदर एक व्यक्ति नशे में धुत्त लेटा था. पूछने पर अपना पता फतेहपुर प्रखंड केे मुर्गाबनी गांव निवासी गोपाल मुर्मू बताया. कार के आगे पुलिस लिखी प्लेट को जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ की तो स्वयं को जामताड़ा आइआरबी का जवान बताया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन के आगे खून लगा था. कड़ाई से पूछने पर बताया कि फतेहपुर मसलिया बॉर्डर के पास दो व्यक्ति को टक्कर मारा है. इसके बाद ग्रामीणों ने मसलिया पुलिस को सूचना दी. मसलिया पुलिस ने नशे से धुत व्यक्ति व वाहन को फतेहपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है