औराई. प्रखंड की भरथुआ पंचायत के भरथुआ गांव स्थित वार्ड-2 में मंगलवार को दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला आरंभ हो गया. इससे पहले मंगलवार की सुबह 101 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली़ इस दौरान बागमती रेलवे पुल के समीप से जलभरी की और पंडित दिवाकर झा ने यज्ञस्थल पर कलश की स्थापना करायी. कलश स्थापना के साथ ही दो दिवसीय भव्य मेला आरंभ हो गया. मेला देखने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा की और मेले का आनंद लिया. मेले में घोड़े पर 45 फीट का बना झंडा पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आयोजन समिति के मुख्य यजमान रामाशीष पंजियार, नागेंद्र पंजियार ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है