14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी करनेवाले गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

शहर के कसबा इलाके में एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक नकली वेबसाइट के जरिये विभिन्न लोगों को मोटी रकम ऋण दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें चार महिलाएं एवं सात पुरुष शामिल हैं.

कोलकाता.

शहर के कसबा इलाके में एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक नकली वेबसाइट के जरिये विभिन्न लोगों को मोटी रकम ऋण दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें चार महिलाएं एवं सात पुरुष शामिल हैं. इनके नाम राना वर्धन (33) जयंत दास (30), सौरभ हल्दार (25), राजीव दास (35), दीपज्योति सरदार (25), शुभोदीप आड्डो (19), स्वपन गायेन (22) शंपा सरकार (39), आजरा आफताब (24), मीना देवी (24) और पायल कौर (21) हैं. मंगलवार को सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 10 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को फोन कर यह गिरोह उन्हें बिना किसी कागजात के मोटी रकम ऋण देने का आश्वासन देकर फर्जी वेबसाइट में लोन के लिए आवेदन करवाते थे. इस प्रलोभन में फंसनेवाले लोगों से प्रोसेसिंग फीस के अलावा अन्य तरह की फीस के तौर पर मोटी रकम ठग लेते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें