बुढ़मू. महागठबंधन की ओर से रांची लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय मंगलवार को बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव पहुंचीं. यहां कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि पूरे देश में पिछले दस साल में बेरोजगारी बढ़ी है. वहीं महंगाई चरम पर है. महिलाओं की भलाई के लिए भाजपा की सरकार ने कुछ नहीं किया. यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम होगा. वहीं 18 से 25 वर्ष के युवाओं को नौकरी दी जायेगी. इससे पूर्व सिदरोल और करंजुवा टोला में ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने मतदान की अपील की. मौके पर सुरेश बैठा, मौलाना साबिर हुसैन, सदन कुमार, जाकिर हुसैन, गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, मेरी तिर्की व विजय राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है