इटकी. प्रखंड के बनियाटोली स्थित रुद्र महाकाल मंदिर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा अनुष्ठान मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा में 1100 महिलाएं शामिल हुईं. अनुष्ठान आचार्य जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हुआ. कलश यात्रा नया केशरी तालाब स्थित रुद्र महाकाल मंदिर से शुरू होकर महावीर चौक, बाजारटांड़ होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची. वहां भगवान का जलाभिषेक किया. वहां से श्रद्धालु पुनः महायज्ञ स्थल पर पहुंचे. यजमान के रूप में सात जोड़े शामिल हुए. शाम में भंडारा का आयोजन हुआ. इधर, देर शाम वृंदावन से आयी देश की सबसे कम उम्र की कथा वाचिका साध्वी देविका दीक्षित ने भागवत कथा का प्रवचन किया. मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, अजीत केशरी, कामेश बर्मन, अशोक गोप, अरविंद केशरी, आलोक केशरी, बलराम गोप, गुड्डू पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है